नई दिल्ली : जब से सरकार ने बड़े नोटों पर पाबन्दी लगाईं है, तब से अफवाहों का बाजार बहुत गर्म है. पहले देश में नमक की कमी की अफवाह फैलाई गई, इसके बाद दस रुपए के सिक्के को नकली बताए जाने की अफवाह फैलाई गई और अब 50 और 100 के नोटों को बन्द किये जाने की पीएम द्वारा घोषणा करने की अफवाह सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
झूठी अफवाहों से बिगड़ रहे माहौल को दूर करने के लिए अब सरकार की ओर से इन अफवाह का जवाब आया है. सरकार ने 100 रूपये और 50 रूपये के नोट पर पाबंदी लगाने संबंधी चर्चाओं को कोरी अफवाह बताया है और कहा कि इन्हें बंद करने का अभी कोई इरादा नहीं है. बता दें कि ट्विटर पर जारी सूचना में सरकार ने इस तरह की अफवाहों को कल्पना मात्र बताया है.
इस बारे में पीआईबी ने ट्विटर पर लिखा कि यह आधारहीन है. किसी अन्य राशि की मुद्रा पर पाबंदी लगाने का कोई इरादा नहीं है. बयान में इसे काल्पनिक बताया गया है और दलील दी है कि रूपये पर पाबंदी से लाभ के मुकाबले लागत ज्यादा है. साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि बैंक लॉकर को सील करने तथा स्वर्ण एवं हीरे के आभूषणों को कुर्क करने का कोई इरादा नहीं हैं.
इसी तरह दो हजार रूपये के नये नोट की खराब गुणवत्ता और उसके रंग उतरने की शिकायतों के बारे में सरकार ने कहा कि इसको लेकर चिंता की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ये नोट की सुरक्षा विशेषताएं हैं. बयान में इस बात को भी खारिज किया गया है कि 2 हजार रूपये के नोट में चिप लगा है. पीआईबी ने इसे मनगढ़ंत बताया है.
Showing posts with label Currency. Show all posts
Showing posts with label Currency. Show all posts
50-100 के नोटों को बंद करने को लेकर सरकार का बड़ा एलान
गुरुवार से आ रहा है 500 का नया नोट, पहले से पहचान लीजिए
बाजार में 500 और 2000 रुपए के नए नोट आने वाले हैं,पहचान के लिए कुछ आसान फीचर (फोटो:द क्विंट)
पीएम मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा कर दी है. साथ ही यह भी ऐलान कर दिया कि 10 नवंबर से मार्केट में 500 और 1000 रुपए के नए नोट प्रचलन में आएंगे. मार्केट में नए नोट की दस्तक से पहले आप जान लीजिए 500 रुपए के नए नोट के सभी फीचर्स, ताकि जब ये नोट आपके हाथ में आए तो आप धोखा न खा जाएं.
500 के नोट का फ्रंट साइड
500 के नोट का फ्रंट साइड
1- नोट के इस हिस्से को रोशनी में देखने पर 500 रुपए लिखे हुए दिखाई देंगे.
2- यहां पर 500 रुपए की एक छुपी हुई त स्वीर होगी.
3- नोट पर देवनागरी में 500 रुपए लिखा हुआ होगा.
4- नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी.
5- नोट के दाईं तरफ सुरक्षा धागा होगा, जो नोट को तिरछा करने पर उसका रंग नीले और हरे में बदलता रहेगा.
6- पैसे अदा करने का वादा और गवर्नर के हस्ताक्षर नए नोट में दाईं ओर खिसक गए हैं.
7- दाईं ओर खाली स्थान पर महात्मा गांधी का चित्र उभरता है, जिसमें 500 रुपए का वाटरमार्क भी होगा.
8- नोट पर लिखे नंबर का आकार छोटे से बड़े यानी बढ़ते क्रम में होगा, जो नोट में दाईं ओर नीचे की तरफ और बाईं ओर ऊपर की तरफ लिखा होगा.
9- नंबर के ठीक ऊपर 500 रुपए लिखे होंगे, जिनका रंग हरे और नीले रंग में बदलता रहेगा.
10- दाईं ओर नीचे की तरफ अशोक स्तंभ का चिन्ह होगा.
दृष्टिहीन लोगों के लिए
11- दाईं ओर अशोक स्तंभ के ठीक ऊपर एक काले रंग का गोलाकार उभरा हुआ निशान है, जिस पर 500 रुपए भी लिखा होगा. इसे सिर्फ छूकर भी पहचाना जा सकता है.
12- नोट के बाईं और दाईं ओर किनारे की तरफ को पांच लाइनें खिंची हैं, जिसकी प्रिंटिंग उभरी हुई होगी.
500 रुपए का नोट 63 मिलीमीटर चौड़ा और 150 मिलीमीटर लंबा होगा. 500 रुपए के नोट का रंग ‘स्टोन ग्रे’ होगा. 500 रुपए के नोट E इनसेट लेटर के साथ होंगे.
नोट के पीछे की तरफ
500 के नोट का पीछे का साइड
1- बाईं तरफ नोट की छपाई का साल लिखा होगा.
2- स्वच्छ भारत का लोगो गांधी जी का चश्मा, उसके स्लोगन के साथ होगा.
3- कई भाषाओं में पांच सौ रुपए लिखे जाने का पैनल बीच में थोड़ा बाईं तरफ को होगा.
4- नोट के पीछे की तरफ दिल्ली के लाल किले की तस्वीर होगी.
5- दाईं तरफ ऊपर की ओर देवनागरी में 500 रुपए लिखा होगा.
Here's how the new currency notes would look like
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Tuesday announced that currency notes of Rs 500 and Rs 2000 denominations will not be legal tender from midnight.
The government has decided to induct new currency notes of Rs 500 and Rs 2000 denominations.
Subscribe to:
Posts (Atom)